Sunday, March 9, 2025
No menu items!

कुशीनगर में हाईस्कूल अंग्रेजी की 300 उत्तर पुस्तिकाएं गायब, परीक्षा हुई निरस्त…

Must Read
कुशीनगर: यूपी बोर्ड, हाईस्कूल अंग्रेजी की 300 उत्तरपुस्तिकाएं शुक्रवार को गायब हो गईं। यह उत्तरपुस्तिकाएं सोहसा मठिया परीक्षा केंद्र की थीं, जिन्हें प्रथम पाली की परीक्षा के बाद कुशीनगर कोठार (उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन केंद्र) ले जाया जा रहा था।
मोटरसाइकिल से संकलन केंद्र पहुंचे शिक्षक ने बताया कि डिक्की से उत्तरपुस्तिकाएं गायब हैं। देर रात तक उत्तरपुस्तिकाओं का पता न चलने पर इस केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब इस केंद्र पर पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रविवार को दोबारा पहली पाली में रिजर्व प्रश्नपत्र से कराई जाएगी।
परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाने वाली एक और घटना दो मार्च को भी हुई थी, जब अशोक विद्या पीठ इंटर कालेज, नकटहा मिश्र में रिजर्व प्रश्न पत्र से परीक्षा करा दी गई थी। सोहसा मठिया परीक्षा केंद्र पर 300 से अधिक परीक्षार्थी हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा के बाद शिक्षक कपिलदेव प्रसाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल जमा करने बाइक से बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर स्थित संकलन केंद्र पहुंचे तो बंडल गायब था। उन्होंने कसया थाना पुलिस और केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी दी।
उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने की सूचना प्रसारित होते ही पुलिस और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। देर रात तक सभी ढूंढने में लगे रहे, लेकिन पता नहीं चला। खबर मिलते ही डीआइओएस श्रवण गुप्ता परीक्षा केंद्र पहुंचे तो संयुक्त शिक्षा निदेशक, गोरखपुर सतीश सिंह भी कुशीनगर आ गए।
उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से लगायत शिक्षक से पूछताछ की। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को उसी दिन संकलन केंद्र पर जमा करना होता है। सोहसा मठिया केंद्र का हाईस्कूल अंग्रेजी का बंडल संकलन केंद्र नहीं पहुंचा तो संकलनकर्ता अखिलानंद तिवारी ने सोहसा मठिया के केंद्राध्यक्ष को इसकी जानकारी दी।
इस संबंध में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि एक परीक्षा केंद्र की हाईस्कूल अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाएं गायब हैं। जिम्मेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

हटाए गए वाह्य केंद्र व्यवस्थापक…

कसया के सपहा रोड स्थित नवल एकेडमी इंटर कालेज में तैनात रहे बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को शुक्रवार को हटाकर दूसरे की तैनाती की गई है। कसया सपहा मार्ग स्थित नवल एकेडमी इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन की तरफ से बुद्ध इंटर कालेज के सहायक अध्यापक सुधीर कुमार को बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया गया था। उनके विरुद्ध स्कूल की तरफ से डीआइओएस से शिकायत की गई थी।

हालांकि बाह्य केंद्र व्यवस्थापक रहे सुधीर कुमार ने भी डीएम को शिकायती पत्र देकर विद्यालय के प्रबंधक पर अभद्रता व अनियमितता का आरोप लगाया था। दोनों पक्ष की तरफ से मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीआइओएस ने तैनात बाह्य केंद्र व्यवस्थापक सुधीर कुमार को हटाते हुए तत्काल प्रभाव से बुद्ध इंटर कालेज के सहायक अध्यापक उपेंद्र प्रसाद को वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्कूल की तरफ से शिकायत पत्र मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

जल्द भरें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म, कल है लास्ट डेट, 20 अप्रैल को हो सकती है परीक्षा…

लखनऊ: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This