दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा देश भर के विभिन्न सम्बद्ध सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (क्लास 10) और सीनियर सेकेंड्री (क्लास 12) में रजिस्टर्ड और इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए नतीजों की घोषणा की जानी है। बोर्ड ने परिणाम जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक CBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह में कर सकता है। रिजल्ट डेट के लिए आधिकारिक अपडेट CBSE रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in और आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर समय-समय पर विजिट करते रहें।