बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा परिवर्तन की लड़ाई में अधिवक्ता बन्धु हमारा साथ दे हमारा न्याय पत्र आपके हवाले है जिसमें 5 न्याय और इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनने के बाद की 25 गारण्टी है जिसे हमारी इण्डिया गठबन्घन की सरकार हर हाल में पूरा करेगी आप अधिवक्ता समाज के बुद्धिजीवी वर्ग हैं आपको इस बात का एहसास होगा कि भाजपा सरकार में देश के संविधान और लोकतन्त्र को खतरा है और उसको बचाने की जिम्मेदारी आपकी और हमारी है। आप सभी से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है मेरे पिता पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया जी को आपने बहुत ही प्यार और स्नेह दिया है और उन्होने भी आपकी हर बात मानी है और जितना संभव हो सका उतना अधिवक्ता समाज और बार के लिये किया है हम आपको विश्वास दिलाते है कि यदि आपके आर्शीवाद, स्नेह से मैं जनसेवक बना और आपकी सेवा करने का मौका मिला तो कभी आपको निराश नहीं करूंगा।
आज जिला कचहरी में इण्डिया गठबन्घन के कार्यकर्ताओं और अधिवक्ता बन्धुओं के साथ जनपद की माल, फौजदारी तथा सिविल कचेहरी में व्यापक जनसम्पर्क अभियान के दौरान अधिवक्ता बन्धुओं से इण्डिया गठबन्धन के समर्थन तथा अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुये कही।
जनपदीय कचहरी मे जन सम्पर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष हिसाल बारी किद्वाई ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह बब्बन, मो0 इजहार सिद्दीकी एडवोकेट, वीरेन्द्र प्रताप यादव एडवोकेट, कमलेश शर्मा एडवोकेट, के0सी0 श्रीवास्तव एडवोकेट, रमन लाल द्विवेदी एडवोकेट, प्रेमचन्द्र वर्मा एडवोकेट, कौशल किशोरी त्रिपाठी एडवोकेट, राजेन्द्र गोस्वामी एडवोकेट, इकबाल राही एडवोकेट, सुशील मिश्रा एडवोकेट ,सुरेश श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, बृजेन्द्र अग्निहोत्री एडवोकेट, ओ0पी0सिंह राजू एडवोकेट, सन्तोष यादव एडवोकेट, दौलता कुमारी एडवोकेट, सहित सैंकड़ों की संख्या में इण्डिया गठबन्घन के नेता व कार्यकर्ता व अधिवक्ता मौजूद थे।