नई दिल्ली: भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक-2024 में 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु से मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह चौथे स्थान पर रहीं। अगर मनु ये मेडल जीत जाती हैं तो ये उनका इन्हीं खेलों में तीसरा मेडल होता और वह एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन जातीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और इसी इवेंट के मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। तीसरे मौके को वह भुना नहीं पाईं।
मनु ने इस फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने वापसी की। मनु ने कुल 28 का स्को किया। पहले स्टेज की तीन सीरीज में मनु ने दो, चार, चार का स्कोर किया। एलिमिनेशन में उन्होंने तीन, पांच, चार, चार और दो का स्कोर किया। आठवीं सीरीज में उनकी टक्कर तीसरे स्थान के लिए हंगरी की वेरोनिका मेजर से थी। इस सीरीज में मनु एक शॉट से पीछे रह गईं और वेरोनिका तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। यहीं मनु का सफर खत्म हो गया।