Thursday, November 21, 2024
No menu items!

बाराबंकी की जनता से किया हर वादा आपके सहयोग से पूरा किया जायेगा: सांसद तनुज पुनिया

Must Read

बाराबंकी: संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की जनता से किया हर वादा आपके सहयोग से पूरा किया जायेगा, मेंथा किसानों की आधी लड़ाई हम जीत चुके हैं नेचुरल मेंथा तथा सिंथेटिक मेंथा का एचएसएन कोड अलग-अलग हो गया है वित्त मंत्री भारत सरकार ने कहा है कि, हम मेंथा का मामला जी0एस0टी0 आउंसिल में ले सकते हैं हम किसानों का हस्ताक्षर अभियान चलाकर मेंथा पर लागू 12 प्रतिशत जी0एस0टी0 को केन्द्र सरकार द्वारा 0 प्रतिशत करने पर मजबूर कर देंगे आपके प्यार तथा सहयोग को हम कभी नही भूल पायेंगे संसदीय क्षेत्र की जनता के द्वारा जो भी मुद्दा हमारे संज्ञान में लाया जायेगा उसे पूरी मजबूती से सदन में उठाकर जनता की समस्याओं का निदान कराया जायेगा। ट्रेनों के ठहराव कोरोना काल में बन्द ट्रेनों को चलवाये जाने, संसदीय क्षेत्र में महाविद्यालय खुलवाये जाने की समस्या को पूरी जिम्मेदारी से उठाया जायेगा और विकास के रूके हुये कार्यों को पूरी गति से शुरू कराया जायेगा।
उक्त उद्वगार 53 लोकसभा क्षेत्र के इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने आज बजट सत्र के बाद प्रथम बार संसदीय क्षेत्र के आगमन पर स्थानीय आवाम तथा कांग्रेसजनों द्वारा असेनी मोड से सांसद आवास ओबरी तक हुये भव्य स्वागत के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने ओबरी आवास पर व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस उपाध्यक्ष के0सी0 श्रीवास्तव ने किया पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया स्वागत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद तनुज पुनिया के असेनी मोड पर पहुंचते ही कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, अजय रावत, रामहरख रावत, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद इरफान, के0सी0 श्रीवास्तव की अगुवाई में सैंकड़ों कांग्रेसजनों तथा इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ताओं ने सदन में मेंथा किसानों, बुनकरों की समस्याओं को मजबूती से उठाने वाले सांसद का गगन भेदी नारों के साथ भव्य स्वागत करके उन्हें उनके ओबरी आवास पर कार्यक्रम स्थल तक लाये जहां उपस्थित जनसमूह ने सांसद तनुज पुनिया को फूल मालाओं से लाद दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने मेंथा किसान बुनकरों की समस्या को लोकसभा में मजबूती से उठाने के लिये सांसद तनुज पुनिया को बधाई देते हुये कहा कि, आपके नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने लोकसभा में सदन की पहली बैठक में अपने पहले सम्बोधन में ही जनपद के मेंथा किसानों का ऐसा प्रमुख मुद्दा उठाया जिसे सरकार तथा विपक्ष दोनों ने संज्ञान में लिया और जहां केन्द्रीय वित्तमंत्री ने आपके सांसद का नाम लेकर उनके प्रश्न का जवाब दिया वही नेता विपक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी ने उन्हें बधाई दी मै स्वयं 11 वर्ष तक सांसद रहा लेकिन जो काम आपके सांसद तनुज पुनिया ने किया है वो मै नहीं कर सका मै उनसे उम्मीद करूंगा कि, जो काम हम संसदीय क्षेत्र की आवाम के लिये नहीं कर सके उसे तनुज पुनिया पूरा करेंगे और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया का स्वागत करने वालोें में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, अमरनाथ मिश्रा, शबनम वारिस, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामचन्द्र वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, सरजू शर्मा, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, मोहम्मद इरफान, वीरेन्द्र प्रताप यादव, आफाक अली, मोहम्मद फैज, रामाकान्त मौर्या, शिवशंकर शुक्ला, घनश्याम श्रीवास्तव, कमल भल्ला, अखिलेश्वर मणी त्रिपाठी, जंग बहादुर पटेल, विजय पाल गौतम, इसरार-उल-हक अंसारी, मुईनुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, आरिफ करपिया, संजीव मिश्रा, सईद बेग,फरीद अहमद, जलालुद्दीन गुड्डू , सन्तशरण वर्मा, सिया राम यादव, महेन्द्रपाल वर्मा, इन्द्रेश वर्मा, अली अब्बास जैदी, राजेन्द्र सोनी, अखिलेश वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, शिव नारायन रावत, भष्मा प्रसाद मिश्रा, फरहान किद्वई, पवन यादव, सद्दाम हुसैन, आमिर अय्यूब किद्वई, सौरभ पाण्डेय, अमित त्रिवेदी, सूरज दिक्षित, रिंकू सोनी, भुलान सिंह, जसवन्त यादव, बब्लू अंसारी, राजेन्द्र गोस्वामी, बाबू खां, जसवन्त वर्मा, अनिरूद्ध प्रताप सिंह, दानिस खान, जयन्त गौतम, मोहम्मद अहमद पठानी, मोहम्मद सफी आजाद, राम कृपाल रावत, धनन्जय सिंह, शोभित मिश्रा, माता प्रसाद मिश्रा, नसरीन खातून, अंजू गौतम, तस्लीमन खान, पिंकी पाण्डेय, दीपा वर्मा, सरोज गौतम, रीना कुमारी, मीरा कुमारी, मीरा गौतम, बिजय कुमार वर्मा, मोनू वर्मा, इन्द्रेश रावत, वेद प्रकाश वर्मा, राम सुमिरन, उमेश कुमार, बिहारी लाल, राज कुमार वर्मा, जितेन्द्र यादव, अवलोक सिंह चौहान, नीरज थापा, अमित यादव, राजेन्द्र प्रसाद, आलम अंसारी सभासद, ओम प्रकाश वर्मा, रघुराज रावत, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन व इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

अब 5 के बजाए 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का तबादला, 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img