बाराबंकी: 21 अगस्त, अंबेडकर छात्रावास से लगाकर गन्ना दफ्तर तक एक बहुत बडी विरोध रैली निकाली गई, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में समाज में जो जातीय विखंडन किया जा रहा है वह देश को गर्त की ओर ले जा रहा है, वर्तमान सरकार कभी धर्म के नाम पर कभी राजनीति के नाम पर कभी जाति के नाम पर जो देश में विखंडन पैदा कर रही है वह समाज को गृह युद्ध की ओर ले जाने का कार्य कर रही है जिस प्रकार आरक्षण से राज्य एवं केंद्र सरकार में खिलवाड़ किया जा रहा है उसे आज समाज में हर वर्ग का नौजवान का भविष्य गर्त की ओर जा रहा है
पूर्व सांसद पीएल पुनिया व वर्तमान सांसद तनुज पुनिया जी के नेतृत्व में आज सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं अन्य संगठन दलों के हजारों कार्यकर्ता माननीय तनुज पूनिया जी के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा कि गलत नीतियों के विरोध में आम जनमानस काफी आक्रोशित है।
अगर जल्द ही राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा इस पर अंकुश ना लगाया गया तो समझ में विखंडन का जो एक समूह बनेगा वह देश व प्रदेश के लिए बहुत ही चिंता का विषय है
वर्तमान सांसद तनुज पुनिया जी ने कहा कि दलितो और पिछडो को जो संविधान के द्वारा आरक्षण दिया गया है उसके साथ किसी प्रकार का खिलवाड वर्दास्त नही किया जायेगा इसके लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे जिस प्रकार आम जनमानस में मुझ पर भरोसा किया है और मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है मैं किसी भी जाति वर्ग के साथ अन्याय नही होने दूंगा।
संवैधानिक तौर पर संविधान में जो आरक्षण अंकित किया गया है उसके आधार पर सरकार काम करें अन्यथा एक बहुत बड़ा आंदोलन हम लोग करने पर विवस हो जाएंगे।
सांसद तनुज पुनिया कें साथ विरोध मार्च मे भाग लेने वालो मे मुख्यरूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, ए0पी0 गौतम पूर्व सांसद, विजय पाल गौतम, जयंत गौतम, बसंत गौतम, राम हरख रावत, अजय रावत, गुड्डू गौतम, आनन्द गौतम, अभय प्रताप, अवनीश, ज्ञानेन्द्र, दिलीप गौतम, अवधेश एडवोकेट, विजय गौतम, इरफान कुरैशी, राजाराम गौतम, के0सी0 श्रीवास्तव, सुशील आदि मौजूद थे।
दलितो और पिछडो को जो संविधान के द्वारा आरक्षण दिया गया है उसके साथ किसी प्रकार का खिलवाड वर्दास्त नही किया जायेगा : सांसद तनुज पुनिया
Must Read