लखनऊ: पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दोनों संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मानसून की रफ्तार पर लगा ब्रेक एक बार फिर से हट रहा है।
यूपी में आज गौतमबुद्धनगर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, बहराइट, संतकबीर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, फतेहपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी में अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं झांसी, कानपुर, मैनपुरी हाथरस सहित कुछ जिलों में बादल छाने रहने की संभावनाएं हैं। वहीं मेरठ में आज तेज धूप निकलने के साथ उमस रहने की संभावनाएं हैं।