लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 15 दिन में स्वाइन फ्लू के 15 मरीज मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखते ही तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 31 अगस्त तक प्रदेश में कुल 150 मरीज मिल चुके हैं। तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आमतौर पर स्वाइन फ्लू के मरीज तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव होने से सामने आते हैं। विदेश से आने वाले लोगों से भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन इस वर्ष स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी तंत्र को सक्रिय किया है।
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 135 मरीज थे, जो 31 अगस्त तक बढ़कर 150 हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक 83 मरीज लखनऊ के हैं। मेरठ में 23, हापुड़ में 7 और अन्य जिलों में एक से चार तक मरीज मिले हैं। केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। इलाज की पुख्ता व्यवस्था है। बुखार, खांसी, गले में खरास, शरीर में तेज दर्ज की समस्या हो तो चिकित्सक की सलाह लेकर जांच जरूर कराएं।