बाराबंकी: खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्णं हिस्सा है यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ को बेहतर बनाता है बल्कि समाज को भी एकजुट करता है खेल के माध्यम से युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में केन्द्रित करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। आज के युग में जब युवा पीढ़ी तकनीकी और डिजिटल मीडिया की ओर आकर्षित हो रही है तो खेल कूद शारीरिक सक्रियता बनाये रखने के साथ-साथ सामाजिक विकास का एक महत्वपूर्णं माध्यम बन सकते है। खेल से न केवल स्वास्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलता है बल्कि इससे भाई चारा अनुशासन और टीम वर्क जैसी मूल्यवान सीख मिलती है जो समाज को मजबूत बनाने का काम करती है।
उक्त उद्वगार 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में 32वीं राष्ट्रीय वॉलीवाल त्रिदिवसीय प्रतियोगिता का उद्वघाटन करने के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के बीच व्यक्त किये उक्त अवसर पर खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सांसद तनुज पुनिया के द्वारा किया गया।
उद्वघाटन के अवसर पर त्रिदिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एच0एन0 पाण्डेय सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ सम्भाग ने खेल भावना को सर्वोपरि बताया और खेल भावना को जीवन में अपनाने पर बल दिया। उद्वघाटन समारोह की समाप्ति पर प्राचार्य वी0के0 यादव ने मुख्य अतिथि सांसद तनुज पुनिया सहायक आयुक्त श्री के0के0 मिश्र श्री एन0एन0 त्रिपाठी आदि अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर बाराबंकी में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में भोपाल सम्भाग के 36 बालक एवं 36 बालिकाएं इसी तरह चण्डीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणें, शीलांग सम्भाग के 36-36 बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उपर्युक्त सम्भागों के टीमों के मैनेजर के रूप में श्री के0 कमलापाधम, समरजीत भाटिया, पी0आर0 संकरी, सतेन्द्र सिंह, आलोक कुमार साही, सिमता कुमारी, गायत्री बिष्ट, प्रद्युत जी, विशेष रूप से अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय बाराबंकी के 32वीं राष्ट्रीय वॉलीवाल त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के उद्वघाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद तनुज पुनिया…
Must Read