Thursday, April 3, 2025
No menu items!

दिसंबर की CTET परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुआ पंजीकरण…

Must Read

दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, यानी 17 सितंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन भी आज से ही शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी दिसंबर 2024 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर, 2024 है।

बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दिसंबर सत्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण मंगलवार 17 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्तूबर, 2024 तक सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के लिए 16 अक्तूबर, 2024 रात्रि 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। परीक्षा 01 दिसंबर, 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

ऑनलाइन आवेदन शुरू 17 सितंबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर, 2024
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर रात्रि 11.59 बजे तक
परीक्षा की तिथि 01 दिसबंर, 2024

 

आवेदन शुल्क

सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, ओबीसी, एससी और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

श्रेणी  एक पेपर के लिए शुल्क दो पेपर के लिए शुल्क
सामान्य वर्ग 1,000 रुपये 1,200 रुपये
ओबीसी, एससी और विकलांग 500 रुपये 600 रुपये

How to Apply for CTET 202: आवेदन करने के चरण 

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
  • उपलब्ध लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज दिखाई देगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और अपना पंजीकरण नंबर नोट कर लें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन किए गए प्रारूप में अपलोड करें।
  • डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके आवश्यक परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This