दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, यानी 17 सितंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन भी आज से ही शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी दिसंबर 2024 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर, 2024 है।
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दिसंबर सत्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण मंगलवार 17 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्तूबर, 2024 तक सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के लिए 16 अक्तूबर, 2024 रात्रि 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। परीक्षा 01 दिसंबर, 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 17 सितंबर, 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 अक्तूबर, 2024 |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 16 अक्तूबर रात्रि 11.59 बजे तक |
परीक्षा की तिथि | 01 दिसबंर, 2024 |