दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की तिथियों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के उपचुनाव की तिथियों की जानकारी दी। वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर सीट के मतदान की घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।