Wednesday, January 22, 2025
No menu items!

जनता का अधिकार और जनता का सम्मान ही हमारे लोकतन्त्र की आत्मा है: सांसद तनुज पुनिया

Must Read

बाराबंकी: जनता का अधिकार और जनता का सम्मान ही हमारे लोकतन्त्र की आत्मा है इस जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और उनका जल्द से जल्द समाधान कराना है। सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ सुविधाओं की कमी शिक्षा में सुधार और लोकसभा क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना ये हमारा लक्ष्य है किसानों की समस्या को पूरी जिम्मेदारी से लोकसभा में उठाया जा रहा है हम एक विकसित और मजबूत बाराबंकी के निर्माण की लड़ाई लड़ रहे हैं यहां के हर नागरिक को बुनियादी सुविधायें मिले और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो।
उक्त बातें लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर पहुंचाने और अपने सांसद से जनता का सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कही। जन सुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय आवाम समाजसेवी और विभिन्न वर्गों के लोगों ने सांसद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सांसद ने प्राथमिकता के आधार पर उनके समस्याओं को हल कराये जाने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और इण्डिया गठबन्धन के मजबूत साथी श्री राम मगन रावत विशेष रूप से मौजूद थें।
अपने क्षेत्रीय सांसद तनुज पुनिया से विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के आंगनबाड़ी बहनों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से सम्बंधी और अपना मानदेय न्यूनतम 18 हजार रूपये प्रति माह किये जाने से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। सांसद तनुज पुनिया ने आंगन बाड़ी बहनों को विश्वास दिलाया कि, वो उनकी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी तक पहुंचाकर पूरी जिम्मेदारी से लड़ेंगे। इस अवसर पर सांसद तनुज पुनिया ने विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ की आवाम को विश्वास दिलाया कि, आप द्वारा बताई गयी समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। साथ ही मोबाइल पर समस्याओं से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, आवाम द्वारा दी गई समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये इसके साथ ही उन्होने कहा कि, ऐसे ही जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभाओं में आयोजित किया जायेगा ताकी जनता और मेरे बीच सीधा संवाद कायम रहे। और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
जनसुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से सांसद तनुज पुनिया के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व विघायक राम मगन रावत, हैदरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सियाराम यादव, सभासद सूरज दीक्षित, सुशील वर्मा, शिव नारायन रावत, जलालुद्दीन गुड्डू, परशुराम यादव, सरवर सिद्दीकी, दिनेश शुक्ला, राजकुमार सिंह, दिनेश प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख, यश करन तिवारी, पप्पू सिद्दीकी, शिव नारायन रावत, पवन यादव, अंकुर यादव, गुड्डू राइन, जयंत गौतम, अरविन्द सिंह, सरवर सिद्दीकी, संजय सिंह, मौजी राम यादव, सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम व इण्डिया गठबन्धन के साथी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, केजरीवाल ने की घोषणा…

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img