1- CBSE बोर्ड की ओर से दसवीं परीक्षा में कुल 24,12,072 छात्र-छात्राएं एक रिपोर्ट के अनुसार 84 विषयों में परीक्षा देंगे। कक्षा 12 में करीब 17,88,165 स्टूडेंट्स 120 विषयों में परीक्षा देंगे।
2- CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे के बीच तक कंडक्ट कराई जाएगी।
3- CBSE बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4- रेग्यूलर छात्र- छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण लेकर आना होगा।
5- नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफाॅर्म ही एंट्री दी जाएगी, जबकि प्राइवेट छात्र- छात्राओं को हल्के कपड़े पहनकर एग्जाम में पहुंचना होगा।
6- सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिए गए हैं कि, परीक्षा में डायबिटीज स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य किसी भी परीक्षार्थियों को खाने-पीने की चीजें (बंद या खुली) लाने की अनुमति नहीं होगी।
7- बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्टूडेंट्स अफवाहों से दूर रहें। अगर, कोई परीक्षार्थी इसमे शामिल पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें।