Friday, February 21, 2025
No menu items!

यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट…

Must Read
दिल्ली: उत्तर भारत में इस समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दिन में धूप खिलने से हल्की गर्मी महसूस हो रही है। वहीं, सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड के कारण स्वेटर पहना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि एक नया तूफान (पश्चिमी विक्षोभ) 19 और 20 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश होने के आसार हैं, जिस वजह से वहां पर ठंड में कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर असम में निचले स्तर पर एक चक्रवाती तूफान बन रहा है। जिस कारण 17-23 फरवरी के की बीच अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
  • इसके साथ ही अगले सात दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बूंदाबादी होने की संभावना है।
  • सोमवार और मंगलवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना है।
  • जैसे-जैसे ये तूफान पूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा इसका असर गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी देखने को मिलेगा, जहां पर गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड को हल्की बारिश की संभावना है।
यूपी और राजस्थान में भी बारिश की संभावना

बता दें कि एक नए तूफान के सक्रिय होने की वजह से 19 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना है। 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, इसके साथ ही 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश, आज इन इलाको में बरसात का पूर्वानुमान, यहां चलेंगी तेज हवाएं…

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बृहस्पतिवार को मौसम बदल गया। यहां दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img