बिहार: शनिवार रात दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। नई दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए।
इस हादस के बाद पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने इस पर दुख जताया है। वहीं अब इस पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने भगदड़ के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए।
महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि’कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ’।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में मरने वाले 18 लोगों में से 9 लोग बिहार के हैं।
बिहार के इन लोगों की हुई मौत
- आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर
- पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण
- ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना
- सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर
- कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर
- विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर
- नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली
- शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा
- पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा