लखनऊ: पूरे यूपी में मंगलवार को बादलों के चलते मौसम काफी सुहावना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में मंगलवार को दिनभर हल्की सर्द हवाएं चलती रहीं।
इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। इससे वातावरण सर्द और सुखद बना रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को देर रात व सुबह के वक्त कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है।