कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में GSVM मेडिकल कॉलेज मेें बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया. जब यहां पर मेडिकल स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची स्वरूपनगर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फॉर्मेसी छात्रावास के रूम नंबर 14 में छात्र ने आत्महत्या की है. पुलिस की जांच पड़ताल में साथी छात्रों ने बताया कि रोज की तरह वह लोग क्लास अटेंड करने के लिए गए हुए थे. जबकि रूम नंबर 14 में रह रहा नवीन बस्ती, बिधूना औरैया निवासी प्रशांत शुक्ला बुधवार को क्लास नहीं गया. साथी छात्र जब इंटरवल के दौरान हॉस्टल वापस लौटे तो प्रशांत के रूम का दरवाजा पहले की ही तरह अंदर से बंद था. इस पर उन्हें शक हुआ तो साथी छात्रों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा. रूम के अंदर प्रशांत का शव फंदे से लटकता हुआ देखकर सभी में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में इसकी सूचना हॉस्टल के वार्डेन को दी गई. साथी छात्रों ने बताया कि प्रशांत डी फार्मा का छात्र था और दो महीने पहले ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन हुआ था. प्रशांत के शव के पास पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ. मौके पर पहुंची स्वरूपनगर पुलिस ने प्रशांत के परिजनों को सूचना दी तो वहां भी कोहराम मच गया. फिलहाल प्रशांत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पायी है.