Friday, March 14, 2025
No menu items!

यूपी के इस जिले में 1400 बिजली कर्मियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, विरोध पर रुकेगी सैलरी…

Must Read
कानपुर: केस्को एमडी और निदेशक के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब 31 मार्च तक केस्को के 1400 कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। आगामी 20 दिनों में सभी इंजीनियर और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही शासन को केस्को रिपोर्ट भेजेगा। केस्को एमडी ने कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों और इंजीनियरों का वेतन रोक दिया जाएगा।
स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर केस्को संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को फिक्स चार्ज का लाभ विभागीय सेवा शर्तों के अनुसार दिया जा रहा है। इस संबंध में शासनादेश जारी हुआ था, जिसमें रेलवे, रोडवेज की तरह ही केस्को कर्मचारियों को फिक्स चार्ज की सुविधा मिली थी। स्मार्ट मीटर लगने से उन्हें बिजली का बिल देना होगा। कर्मचारी अपने घरों में मीटर लगाने का विरोध करेंगे।
अभी तक केस्को के अधिकारियों, कर्मचारी और इंजीनियरो को फिक्स चार्ज पर अनलिमिटेड बिजली खर्च करने को मिलती थी, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगाने के बाद केस्को सभी के बिजली खर्च का हिसाब रखेगा। केस्को 582 करोड़ रुपये के बजट से एएमआइएसपी (एडवांस मीटरिंग इंफ्राटेक्चर प्रोवाइटर) योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगा रहा है।

31 मार्च के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में फोर जी पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा। केस्को के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अभी तक केवल 417 रुपये प्रतिमाह का शुल्क देकर अनलिमिटेड बिजली जलाते हैं। जबकि अधीक्षण अभियंता से लेकर अवर अभियंता 890 से 1560 रुपये का फिक्स चार्ज देकर बिजली खर्च का लाभ लेते हैं। इसके साथ ही घर में एसी लगाने पर मात्र साढ़े छह सौ रुपये प्रतिमाह देना होता है। अब केस्कों कर्मियों के घरों में जलने वाली बिजली का हिसाब रखा जाएगा।

बिजली खर्च का पद के अनुसार फिक्स चार्ज का विवरण
पद फिक्स चार्ज
मुख्य अभियंता 1766
अधीक्षण अभियंता 1560
अधिशासी अभियंता 1137
सहायक अभियंता 1057
अवर अभियंता 890
बाबू, लाइनमैन, एसएसओ 524
चतुर्थ श्रेणी कर्मी 417

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

होली पर मौसम का भी बदलेगा रंग, पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार…

लखनऊ: होली के रंग में इस बार मौसम भी बदलाव लाने को तैयार है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This