लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं, जिसके चलते हजारों आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह गए।
हाई कोर्ट का आदेश लागू नहीं हुआ, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई अधर में
अभ्यर्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है, लेकिन सरकार वहां भी इस मामले में मजबूत पैरवी नहीं कर रही। अब 25 मार्च को अगली सुनवाई होनी है, लेकिन तब तक अभ्यर्थियों की अनिश्चितता बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ये पांच साल बेहद मुश्किल भरे रहे हैं।
सरकार की निष्क्रियता से नाराज अभ्यर्थी
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा, हम पिछले कई वर्षों से न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हाई कोर्ट से हमें राहत मिली, लेकिन सरकार ने लापरवाही बरती और अब सुप्रीम कोर्ट में भी मामले को लटकाया जा रहा है। हमें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करे और हमें जल्द न्याय दिलाए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।