दिल्ली: आईपीएल 2024 में पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। लीग राउंड में 70 में से 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां ज्यादातर टीमों ने सात-सात मैच खेल लिए हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह और दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैच खेले हैं। इसके अलावा बाकी टीमों के खाते में अब तक सात-सात मैच आए हैं। फिलहाल अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। शनिवार को दिल्ली पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। सनराइजर्स के सात मैचों के बाद 10 अंक हैं।
कोलकाता, चेन्नई और लखनऊ के आठ-आठ अंक हैं। वहीं, मुंबई, दिल्ली और गुजरात के छह-छह अंक हैं। पंजाब किंग्स के चार और रॉयल चैलेंजर्स दो अंकों के साथ सबसे नीच यानी 10वें स्थान पर है। हालांकि, उनके पास अभी भी प्लेऑफ यानी अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता खुला हुआ है। प्लेऑफ में पहुंचने की जंग अब रोमांचक हो चली है। जिस तरह की टक्कर इस सीजन टीमों के बीच देखने को मिली है, वह पिछले किसी भी सीजन से शानदार है। जहां इस सीजन कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स टूट गए, तो वहीं सनराइजर्स ने आईपीएल के तीन सर्वोच्च स्कोर बना दिए।
जब-जब आठ या इससे ज्यादा टीमों के बीच आईपीएल खेली गई है, तब-तब 16 अंकों को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का बेस माना गया है। हालांकि, कभी कभी इतने अंक लाने से भी टीमें क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। जिस तरह की स्थिति इस सीजन है, 16 अंक भी कम पड़ सकते हैं और इसके बाद नेट रन रेट का खेल हो सकता है। हालांकि, हम आपको 16 अंक को क्वालिफिकेश के लिए बेस मानते हुए समीकरण बता रहे हैं।
1. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थन की टीम फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार है। उसके सात मैचों में 12 अंक हैं। टीम को अपने बाकी बचे सात मैचों में से कम से कम दो मैच जीतने हैं। इससे ऊपर मैच जीतने पर टीम का प्लेऑफ में जाना निश्चित है। हालांकि, यह टीम शीर्ष दो स्थान के लिए लड़ती दिखेगी, क्योंकि शीर्ष पर रहने वाली टीमों को काफी फायदा होता है।