बाराबंकी: भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है देश की जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा विकास की नहीं बदले की राजनीति करती है भाई से भाई के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है पिछले दस वर्षाे से भाजपा सबका साथ सबका विकास का राग अलाप रही है लेकिन हकीकत में दस सालों मे भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाया है और किसानों, नौजवानों मजदूरों सभी के अरमानों का गला घोटने का काम किया है गांव गरीब खलिहान की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर भारी बहुमत से कामयाब बनायें।
उक्त उद्वगार पूर्व सांसद राम सागर रावत ने आज सिविल लाइन रोड स्थित श्रीमती मोहसिना किदवई जी की कोठी में इण्डिया गठबन्धन के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात् कही, जिसमें मुख्य रूप से सपा विधायक सुरेश यादव, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिीकी, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया, पूर्व विधायक राममगन रावत, प्रदेश महासचिव फव्वाद किदवई] जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हाफिज अयाज, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मो. मोहसिन, एआईसीसी कोआर्डिनेटर धर्मेन्द्र चौधरी, ज्ञानेश शुक्ला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सपा महिला अध्यक्ष पूनम यादव, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, मो. अफाक, सै. सुहेल अहमद, विजय बहादुर वर्मा, इरफान कुरैशी, अजय रावत, जियाउररहमान, आदर्श वर्मा, अंकित वर्मा, अखिलेश वर्मा, रमन द्विवेदी, रमेश कश्यप, दिलशाद वारसी, अन्नपूर्णा तिवारी, मीरा गौतम, तस्लीमन खान, मुइनुद्दीन अंसारी, मजहर अजीज मज्जू, शब्बर, अकील अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों सभी के अरमानों का गला घोटने का काम किया है: राम सागर रावत
Must Read