Thursday, April 3, 2025
No menu items!

इण्डिया गठबन्धन की हवा चल रही है, तनुज पुनिया रिकार्ड मतों से चुनाव जीत रहे हैं: राकेश कुमार वर्मा

Must Read

बाराबंकी: 29 अप्रैल- देश मे दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं जिसमे भाजपा का सफाया हो रहा है इस वक्त देश में इण्डिया गठबन्धन की हवा चल रही है और यह बात मैं उम्मीद नहीं दावे के साथ कह रहा हूँ कि इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया रिकार्ड मतों से चुनाव जीत रहे हैं अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता मे आयी भाजपा की सरकार में अच्छे दिनों के आने का आप दस सालों से इंतजार कर रहे हैं अब तक किसी को अच्छे दिन देखने को नहीं मिले हैं और अब भाजपा ने आपकेे अधिकारों पर हमला किया है अगर भूल से भी ये सत्ता में आ गये तो आपके अधिकारों को छीन लेंगे, देश के दबे कुचले दलित गरीब सभी को पता है जब से भाजपा सरकार आयी है तब से मंहगाई तेजी से बढ़ रही है हम आपसे यह कहने आये हैं कि एक-एक वोट आपका इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को मिलना चाहिये हमारे सभी साथी सम्पन्न हैं इन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है पिछली बार यही भाजपा को लाने वाले थे और इस बार यही भाजपा का सफाया करने वाले हैं।
उक्त उद्वगार प्रदेश के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार वर्मा ने आज इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकासखण्ड सिद्धौर के सिद्धेश्वर मन्दिर तथा विकास खण्ड मसौली के पशु बाजार में आयोजित जनसभाओं मंे इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुये व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास यादव तथा संचालन हरिताश यादव ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसभा में पूर्व सांसद रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रतनलाल राव मौजूद थे।
पूर्व सांसद रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम ने इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुये कहा कि पिछले दस वर्षों से देश में किसान, नौजवान, भाजपा विरोधी सरकार बैठी है जिसे हटाने का वक्त आ गया है विधायक गौरव रावत ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा तथा इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को विश्वास दिलाया कि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र का एक-एक समाजवादी इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ है उनकी एैतिहासिक जीत होगी।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों से जो सरकार विराजमान है उसका देश की जनता से कुछ लेना देना नहीं है इनकी सरकार में नौजवान बेरोजगार घूम रहा है भर्ती की परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस कर रहीें है इस सरकार की विदाई में ही देश की भलाई है देश से किसान नौजवान विरोधी सरकार की विदाई हो और आपके घर में खुशहाली आये इसके लिये आपके बीच में इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करने आया हूँ।
विकास खण्ड स्तरीय संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व सांसद रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रतन लाल राव, सरताज चौधरी, सुरेश वर्मा, हाकिम अली बादशाह पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा, आरिफ भाई, जलालुद्दीन गुड्डू, महेन्द्रपाल वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, मोनू वर्मा, अखिलेश यादव, जीतेन्द्र वर्मा, उवेद अहमद शानू, सोनी यादव, संचारी यादव, अंकित वर्मा, अली अब्बास जैदी, विशाल वर्मा, हरविलाश सिंह, राजू जैदी, सुरेश यादव, रामहरख रावत, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, मोहम्मद आरिफ, मोहमम्द अहमद पठानी, राजेन्द्र वर्मा पप्पू, मोहम्मद रिजवान, दिनेश वैश जयन्त गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This