Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी: तनुज पुनिया

Must Read
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से इन्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने इन्डिया गठबन्धन के साथियो के साथ विधानसभा क्षेत्र रामनगर की न्याय पंचायत सहादतगंज, सुरवारी, बिछलखा गणेशपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दर्जनो गांवो का तूफानी दौरा कर स्थानीय आवाम से जन-संवाद करके इन्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सहादतगंज, अनूपगंज, वाजिदपुर, घौखरिया, हसनापुर, नहामऊ मलौली, पलौली, विरौली, अशोकपुर, मलिहामऊ, महंगूपुर, पूरे किन्हौली सुरवारी, डीह, भागीरथपुरवा, सिरौलीकला, कांपफतेउल्लापुर, सुल्तानापुर, भैसुरिहा, सीहामऊ, भवानीगंज, बिछलखा नथनापुर, रामपुर महासिंह, मरौचा, सिलौटा, सिरकौली, सुरजूपुर, गणेशपुर, बडनपुर, सोहई, तप्पेसिपाह, दुर्गापुर, सिसौडा, लहडरा, बहलोलपुर गांवो में व्यापक जनसम्पर्क कर दर्जनो जगह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत चौपालो का आयोजन कर आवाम की समस्याओ को सुना इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह तनुज पुनिया को माला पहनाकर जोरदार स्वागत करके विजयी होने का आर्शीवाद दिया।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पीडित है लेकिन उसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नही है इलेक्ट्रो बांड घोटाला ने साबित कर दिया कि भाजपा की सरकार लूट और झूठ की सरकार है भाजपा सरकार की नीतियो और मोदी के फैसलो से देश की जनता परेशानी और संकट में है इससे निजात पाने के लिये देश से भाजपा सरकार जाना नितान्त आवश्यक है।
कांग्रेस पार्टी के घोषणा न्याय पत्र पर चर्चा करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि हमारा चुनाव घोषणा पत्र एक ऐसा ऐतिहासिक दस्तावेज है जिसने सत्तारूढ भाजपा की नींद उड़ा दी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी देशभर में 25 लाख तक निशुल्क इलाज कैशलेस बीमा योजना लागू करेंगे, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देगें, महंगाई पर लगाम लगाएंगे, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाएंगे, डिग्री धारक बेरोजगार नौजवानों को 1 लाख सालाना देंगे, गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख सालाना देंगे, 30 लाख लोगों को तत्काल नौकरी देंगे, विदेश में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए मौलाना आजाद छात्रवृत्ति पुनः लागू करेंगे यही नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम कानून का राज स्थापित करेंगे और बुलडोजर न्याय खत्म करके अपराधी को संविधान एवं कानून के तहत सजा देंगे आपके घरों में खुशहाली आए इस देश का अन्नदाता खुश रहे मां बहनें अपने आपको सुरक्षित महसूस करे इसके लिये मै आपसे अनुरोध करने आया हूं कि 20 मई की तारीख को हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर आप अपने हाथों को मजबूत बनाएं आपका आशीर्वाद से यदि मेरी जीत हुई तो मैं अपने किसी वादे से पीछे नहीं हटूंगा और विकास कीे किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
जन संवाद जनसंपर्क अभियान के दौरान सौरभ पांडेय, अनिल यादव, अताउ रहमान अंसारी, अवधेश यादव, हरिनाथ यादव, पंकज शुक्ला, सचिन त्रिपाठी नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, रामानुज यादव, अखिलेश यादव, के0डी0 खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामनगर, बृजेश गौतम ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामनगर, रामकुमार रावत, अश्वनी रावत विजय बहादुर लोधी रामसेवक रावत सहित दर्जनों की संख्या में इंडिया गठबंधन के साथ मौजूद थे।
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, केजरीवाल ने की घोषणा…

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img