बाराबंक: दस सालों की मोदी सरकार ने देश की आवाम की उम्मीदो पर हसीन सपने दिखाकर पानी फेरा है संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा को हटाकर इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशाी को जिताकर इतिहास बनााने जा रही है आप सभी कर्मयोगी विकास पुरूष स्व0 बेनी बाबू की फौज के वह सिपाही है जिन्होने विपरित परिस्थितयो में जीत का परचम फहराया है आज की परिस्थितयां आपके अनुकूल है विकास, खुशहाली, तरक्की के लिये इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को अपना आर्शीवाद देकर रिकार्ड मतो से विजयी बनावे यही निवेदन करने में समाजवादियो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की धरती हरख पर करने आया हूँ।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकास खण्ड हरख के ग्राम हरख में पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह के साथ इन्डिया गठबन्धन के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर फीता काटकर मौजूद जनता के बीच व्यक्त किये।
जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाकर मतदाता से इन्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान तनुज पुनिया ने स्थानीय आवाम से कहा कि इन्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही देश के अन्नदाता का कर्जा माफ किया जायेगा, गरीब परिवार की एक महिला को 8500 रूपये महिना दिया जायेगा, बेरोजगार डिग्री धारक, नौजवानो को 1 लाख रूपये सालाना दिया जायेगा, किसान की फसल का स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार समर्थन मूल्य दिया जायेगा, मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 400 रूपये होगी इस बात की गारन्टी कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दिया है और वही गारन्टी कार्ड जो आपको दिये गये है इसमें कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारन्टीयो का जिक्र किया गया है। आप अपने परिवार की खुशहाली के लिये इन्डिया गठबन्धन को वोट देकर प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाये। जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम भिलवल, खानपुर, छन्दरौली, मकनपुर, शिवनाम, बहादुरपुर, करमेमऊ, कनवा, देवगढपुर, मिश्रनपुर, बडवलनगर, रायपुर, खजुरी, टिकरा, रानीखेर, सहावर, कोलहदा, हसनपुर आदि गांवो मे व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी का गारन्टी कार्ड आवाम को देकर इन्डिया गठबन्धन के पक्ष मे पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान विकासखण्ड त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष सुशील वर्मा, मास्टर सईद, रामरूप यादव, परशुराम यादव, सहित दर्जनो की संख्या में इन्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
विकास खण्ड हरख में इन्डिया गठबन्धन के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख हरख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, विधानसभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शानू, ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी केशवराम वर्मा, कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सन्त शरण वर्मा, अजीत वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, अमीर सिंह, रूप नरायण वर्मा, फूलचन्द्र वर्मा, मो0 इजहार, फतेह मोहम्मद, गयासुद्दीन प्रधान, शिवराम यादव प्रधान, शिव सिंह पूर्व प्रधान, राम प्रकाश यादव, डा0 रमेश चन्द्र, जसवंत वर्मा, पुत्तू लाल वर्मा सहित सैकडो की संख्या में इन्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।