बाराबंकी: देश की मोदी सरकार ने किसानो के आन्दोलन को बेदर्दी से कुचला है। उनके रास्ते में कीले बिछाई है दीवार उठाई है भाजपा सरकार की जिद के चले खुले आसमान के नीचे जाडा गर्मी बरसात में सैकडो किसानो की जाने चली गयी लेकिन देश के अन्नदाता को कुछ नही मिला।
ऐसी किसान विरोधी सरकार को विदा करने काव वक्त आ गया है हम आपको विश्वास दिलाते है कि इन्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही पहला काम किसान का कर्जा माफ होगा। देश के हर बेरोजगार डिग्री धारक नौजवान को 1 लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इन्डिया गठबन्धन की सरकार करेगी। जननायक राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे इन्डिया गठबन्धन का प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में आर्शीवाद व वोट के लिये भेजा है इस देश के संविधान और लोकतंत्र पर भाजपा सरकार में संकट मडरा रहा है और इसे बचाने के लिये इन्डिया गठबन्धन का एक-एक कार्यकर्ता कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हो हम आपसे इन्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदाता करने का निवेदन करने आये है।
उक्त उद्गार 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी (अ0जा0) के इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र रामनगर की न्याय पंचायत त्रिलोकपुर, अमोलीकला, भिटौली, रामनगर नगर पंचायत में व्यापक जनसम्पर्क अभियान के दौरान व्यक्त किये। जनसम्पर्क अभियान तथा आयोजित चौपालो में रामनगर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक के पुत्र फैजान किद्वाई विशेष रूप से साथ थे।
इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में चुनाव अभियान के दौरान पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत के साथ हैदरगढ के स्वागत लांन में विधानसभा हैदरगढ के बूथ अध्यक्षो की कार्यशाला मे शामिल होकर बूथ अध्यक्षो को चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिये गुरू मंत्र दिया।
बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि चुनाव में सबसे बडी जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष की होती है क्योकि मतदान के दिन बूथ अध्यक्ष तथा उसकी कमेटी हर परिस्थिति का मुकाबला करके अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की भरसक कोशिश करती है। आप हमारी वह धरोहर है जो कोई भी कुर्बानी देकर हर हाल में अपने बूथ पर इन्डिया गठबन्धन का परचम लहरायेगे। जैसा कि आप सबको मालूम है कि 10 वर्षो की देश मोदी सरकार ने इस देश की जनता को झूठ और फरेब के अलाव कुछ नही दिया देश की जनता को गुमराह करने के लिये प्रधानमंत्री एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम पाकिस्तान की बात कर रहे है।
जिसका इस चुनाव से कोई मतलब नही। इस देश में फैली बेरोजगारी, महंगाई, अराजकता, भ्रष्टाचार, पर न तो प्रधानमंत्री न ही कोई भाजपाई नेता अपना मुंह खोल रहा है। आज संसदीय क्षेत्र बाराबंकी ही नही पूरे देश में इन्डिया गठबन्धन की आंधी चल रही है। हार के डर से भाजपा नेताओ की भाषा बदल गयी है। प्रधानमंत्री अपनी चुनावी सभाओ में निजी स्तर पर इन्डिया गठबन्धन के हमारे नेताओ, हमारी पार्टी के बारे में ऐसे शब्द बोल रहे है जो उनकी हार की बौखलाहट का नतीजा है।
इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुये पूर्व सांसद राम सागर रावत व पूर्व विधायक राममगन रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। देश का अन्नदाता परेशान है, नौजवान डिग्री लेकर सडक पर घूम रहा है, मां बहने अकेले निकलने में अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन झूठ और लूट की भाजपा सरकार को आम जनता की परेशानियो से कोई लेना देना नही है। संसदीय क्षेत्र की जनता ने भाजपा की विदाई का मन बना लिया है आप सभी से हम यही निवेदन करने आये है कि आप अपने अपने बूथ के मतदाता को यह समझाये कि यदि इस बार आप चूक गये और अगर भाजपा की सरकार बन गयी तो शायद अगला चुनाव ही न हो। ऐसे नाजुक समय में जब देश में प्रजातंत्र, संविधान और आरक्षण खतरे में हो तो भाजपा सरकार की विदाई का इससे सुनहरा मौका और कोई नही हो सकता 20 मई को होने वाले चुनाव में आप सभी हाथ के पंजे का निशान दबाकर तनुज पुनिया को भारी मतो से विजयी बनाये।
बूथ अध्यक्षो की कार्यशाला को मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, चौधरी अदनान, परशुराम यादव, धर्मेन्द्र वर्मा, पुचकारी जी, सियाराम यादव, सुशील वर्मा, पप्पू सिद्दीकी, सरवर सिद्दीकी, पप्पू सिद्दीकी, उर्मिला रावत आदि इन्डिया गठबन्धन के नेताओ ने सम्बोधित किया तथा राजकुमार सिंह, परमिन्दर सिंह, सुशील वर्मा, बब्लू सिंह, गुड्डू राईन, रमेश चौधरी, शब्बीर पहाडी, शिव नरायन रावत, तेज कुमार, पवन तिवारी, अमर सिंह वर्मा, बृजेश तिवारी, अय्यूब कुरैशी, अली अब्बास जैदी, राम प्रताप वर्मा, बंशी धर, सहित सैकडो की संख्या में बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे तथा प्रचाार अभियान के इसी क्रम में विधानसभा रामनगर के जनसम्पर्क अभियान में तनुज पुनिया के साथ मुख्य रूप से रामनगर के विधायक फरीद महफूज किद्वाई के बेटे फैजान किद्वाई, प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, अमरनाथ मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, सद्दाम हुसैन, रामनुज यादव, रोहित यादव, राम निवास यादव, जसवंत यादव, अनुज यादव, सूरज रावत, के0सी0 श्रीवास्तव सिकन्दर अब्बास रिजवी, प्रीतम सिंह वर्मा सहित दर्जनो की संख्या में इन्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।