बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने इन्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतो से जिताने की अपील करते हुये कहा कि भाजपा के झूठ की पोल जनता के सामने खुल चुकी है जनता अब उनके किसी भी झूठ और फरेब में आने वाली नही है वह महंगाई और बेरोजगारी से निजात पाना चाहती है। जो उसे सिर्फ और सिर्फ इन्डिया गठबन्धन की सरकार ही दे सकती है। इसलिये संसदीय क्षेत्र बाराबंकी ही नही इस देश की जनता ने भाजपा की झूठ की सरकार को उखड फेकने का संकल्प ले रखा है। हमारा अपने इन्डिया गठबन्धन के बूथ अध्यक्षो से अनुरोध है कि आप बढ चढ कर हमारे गारन्टी पत्र को मतदाता के बीच में पहुंचाये जिसमें पांच न्याय और 25 गारन्टी जो इन्डिया गठबन्धन युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय के रूप में सरकार बनने पर देश की जनता को देने जा रही है उसमें एक विकसित खुशहाल भारत की तस्वीर है। आप अपने मेहनत से भाई से भाई में नफरत पैदा करने वाले भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त कराकर इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतो से विजयी बनाये।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा जी एक कर्मयोगी सांसद के साथ साथ ऐसे विकास पुरूष थे जिन्होने जनता की तकलीफो को बहुत करीब से देखा था। मुझे अच्छी तरह याद है कि 1993 में जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तब जब सरकार के सभी मंत्री अपना स्वागत करा रहे थे उस वक्त विकास पुरूष स्व0 बाबू बेनी प्रसाद वर्मा जी अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिये लगे थे कि किस तरह उनके क्षेत्र की जनता के दरवाजे तक विकास पहुंचे। 2009 में जब मै सांसद बना तो बाबू जी ने गोण्डा से सांसद हुये थे मेरे लिये दिल्ली नयी थी लेकिन बाबू जी के लिये दिल्ली और केन्द्र सरकार में अच्छी पहचान थी। उन्ही से प्रेरणा लेकर मैने लगभग 1 हजार करोड रूपये से संसदीय क्षेत्र का चौमुखी विकास कराया आज उनके राजनीति कर्मभूमि पर हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते है स्व0 बाबू जी का एक-एक सिपाही इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में कोई कोर कसर नही छोडेगे।
बूथ सम्मेलन को मुख्य रूप से जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी विधायक गौरव रावत, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज, प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, डा0 विकास यादव, यासिर अराफात किद्वाई, पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद ने सम्बोधित कर इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की बैठक में मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सानू भाई पूर्व मंत्री संग्राम सिंह के राजनैतिक सलाहकार दिनेश वैश्य, प्रीतम सिंह वर्मा, गया यादव, संतराम यादव, संतशरण वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, जसवन्त वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा मोनू, जलालुद्दीन गुड्डू, रिंकू सोनी, मोनू सिंह, देवेन्द्र सिंह मोनू, भुलान सिंह, विशाल वर्मा, सहित सैकडो की संख्या में बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।
चुनाव अभियान के इसी क्रम में इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकासखण्ड रामनगर के ग्राम मे रोटीगांव, नाहामऊ, अमलोरा, अगानपुर, देवसानी, सुढियामऊ आदि ग्रामो में इन्डिया गठबन्धन के साथियो के साथ व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाकर इन्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ मुख्यरूप से सौरभ पाण्डेय, अमरनाथ मिश्रा, के0सी0 श्रीवास्तव, रामानुज यादव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, बृजेश कुमार गौतम, अवधेश यादव के सहित दर्जनो की संख्या में इन्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा के झूठ की पोल जनता के सामने खुल चुकी है, जनता अब महंगाई और बेरोजगारी से निजात पाना चाहती है: पी0एल0 पुनिया
Must Read