नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 27 रन का योगदान दिया। चेन्नई ने 18.2 ओवर में 145 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत के साथ अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर अपनी 50वीं जीत दर्ज की। चेन्नई आईपीएल में किसी एक स्थान पर 50 से अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम भी अपने होम ग्राउंड पर 50 से अधिक जीत दर्ज कर चुकी है।
IPL में एक स्थान पर किसी टीम की सर्वाधिक जीत
52 – केकेआर (कोलकाता)
52 – एमआई (मुंबई डब्लूएस)
50 – सीएसके (चेन्नई)*
42 – आरसीबी (बेंगलुरु)
37 – आरआर (जयपुर)
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और बल दिया है। उसे अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। यदि वे RCB से अपने आखिरी मैच में हार जाते हैं और 14 अंकों पर लीग स्टेज को समाप्त करते हैं, तो उन्हें LSG, DC, RCB के मैचों पर नजर रखनी पड़ेगी। कुल मिलाकर चेन्नई को लक के भी सहारे रहना होगा।