Thursday, November 21, 2024
No menu items!

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल…

Must Read

लखनऊ: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 20 लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश द‍िए हैं।

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।

सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।

दो मृतकों की हुई शिनाख्त

1. 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार

2. 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर, बिहार

घायलों की सूची

1- दिलशाद निवासी मोदीपुरम, मेरठ

2-साहिल निवासी मोदीपुरम, मेरठ

3-फुममामन निवासी नबी करीम दिल्ली

4-सलीम निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार

5-चांदनी निवासी अदनपुरा दिल्ली

6-शबाना निवासी अजनपुरा दिल्ली

7-सनामा निवासी अजनपुरा दिल्ली

8-मोहम्मद सद्दाम निवासी शिवहर, बिहार

9-रजनीश कुमार निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार

10-राज निवास प्रसाद निवासी सीतामढ़ी, बिहार

11-लाल बाबू दास निवासी हिरोता शिवहर, बिहार

12-रामप्रवेश कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

13-भारत भूषण कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

14-मोहम्मद शकील निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

15-तौफीक निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

16-मुन्नी खातून निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

17-उरसेद निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली

18-नीतू निवासी मनहरा शिवहर, बिहार

19- संतोष कुमार निवासी पिपराही शिवहर, बिहार

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

घोषित हुआ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट,174316 अभ्यर्थी सफल….

लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img