नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (TRE 3.0) का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब जल्द ही बीपीएससी की ओर से पीजीटी एवं पीआरटी परीक्षा के लिए आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अपने रिजल्ट का भी अनुमान लगा सकेंगे।
कहां और कैसे प्राप्त होगी उत्तर कुंजी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी जिसको डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- बीपीएससी आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी सेट की उत्तर कुंजी डाउनलोड करनी होगी उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
- डाउनलोड करने के बाद आप इससे अपने प्रश और उत्तरों का मिलान कर पायेंगे।
तय तिथियों में आपत्ति दर्ज करने का रहेगा मौका
उत्तर कुंजी के माध्यम से प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होगा तो वे आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के अंदर उस पर आपत्ति दर्ज कर पायेंगे। अगर आपके द्वारा किया गया दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जाएंगे। उत्तर कुंजी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।