Thursday, November 21, 2024
No menu items!

‘ये आपदा नहीं, हत्या है’, दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल…

Must Read

नई दिल्ली: UPSC Aspirants Death दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत हो गई। राव स्टडी सर्किल (आइएएस कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है।

पीड़ितों के परिवार को दें एक करोड़ रुपये
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि यह घटना ‘आपदा नहीं, बल्कि हत्या है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र बड़ी मुश्किलों और बड़े सपनों के साथ देश भर से दिल्ली आते हैं और दुर्भाग्य से इस तरह मर जाते हैं, उनका ध्यान सभी को होना चाहिए।

मालीवाल ने कहा कि प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।

संसद में उठाउंगी ये मुद्दाः मालीवाल
मालीवाल ने आगे ‘मानसून मौज-मस्ती के लिए होता है’ कहने वाले राजनीतिक नेताओं को माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली इस तरह से काम नहीं कर सकती, यह राष्ट्रीय राजधानी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी।

तीन छात्रों की हुई मौत
भारी बारिश के कारण पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बाढ़ और जलभराव के कारण तीन आईएएस छात्रों की मौत हो गई। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुस जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक पुरुष और दो महिला छात्रों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य कई घंटों तक फंसे रहे।

मामले में सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर कांग्रेस पार्टी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

घोषित हुआ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट,174316 अभ्यर्थी सफल….

लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img