Thursday, November 21, 2024
No menu items!

संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है: डा. पी. एल. पुनिया

Must Read

बाराबंकी: बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है बाबा साहब दलित समाज के मसीहा हैं और संविधान दलित समाज की ताकत और पहचान है समाज आज आशा भरी निगाहों से आज कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहा है 2024 के लोकसभा के चुनाव में दलित समाज ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाकर भाजपा के 400 पार के बड़बोले सपने को तोड़ा है हम दलित समाज के आभारी हैं कि, उसने बसपा भाजपा का मोह छोड़कर इण्डिया गठबन्धन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जब आगे बढ़ा तब समाज के अन्य वर्ग भी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के झण्डे के तले आकर साम्प्रदायिक ताकतों को जबरदस्त शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया अभी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मजबूत संगठन को और मजबूत बनाकर न्याय पंचायत तथा बूथ स्तर पर संगठन को ताकत देने की जरूरत है।
उक्त उद्वगार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अयोग के पूर्व चेयरमैन व पूर्व सांसद डा. पी.एल. पुनिया ने आज कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाअध्यक्ष विजयपाल गौतम द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित संगठन की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामहरख रावत ने किया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला व पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने लोकसभा चुनाव 2024 में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्यासी तनुज पुनिया की ऐतिहासिक जीत के लिये कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के साथियों को बधाई देते हुये कहा कि आजादी के बाद से दलित समाज को जो भी मिला है वो कांग्रेस पार्टी की देन है कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया है बाबा साहब को देश का पहला कानून मंत्री तथा संविधान सभा का चेयरमैन बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। आज कांग्रेस पार्टी के पास जनपद, प्रदेश ही नहीं पूरे देश के दलित समाज के सर्वमान्य सशक्त पूर्व सांसद डा. पी.एल. पुनिया जैसा नेता और तनुज पुनिया जैसा संघर्षशील योग्य सांसद है उनकी अगुवाई में कांग्रेस पार्टी दलित समाज के मान सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़कर उन्हें उनका हक दिलायेगी।
समीक्षा बैठक के आयोजक कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन विजयपाल गौतम ने पूर्व सांसद डा. पी.एल. पुनिया का स्वागत करते हुये कहा कि आज लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का बूथ स्तर तक मजबूत संगठन है जिसमें 2024 के लोकसभा के चुनाव में साम्प्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस प्रत्यासी की ऐेतिहासिक जीत में अपनी महत्वपूर्णं भूमिका निभाई है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिला व ब्लॉक स्तर का संगठन पूर्व सांसद डा. पी.एल. पुनिया जी का आभार व्यक्त करता है कि, आपने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जनपद में वह स्थान जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं लगभग 80 स्थानों को चहार दिवारी, सौर ऊर्जा से सुरक्षित करके अम्बेडकर पार्कों की जमीन व बाबा साहब की मूर्तियों को सुरक्षित करने का जो महान कार्य किया है उसके लिये समाज आपका हमेसा ऋणी रहेगा।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत, दलित पैंथर नेता राधेलाल बौद्व, राजबक्श गौतम, मनीराम गौतम, जुग्गीलाल, जनगूलाल गौतम, रबीन्द्र बौद्व, आनन्द कुमार गौतम, संतोष गौतम, रामनरेश गौतम, अभय गौतम, गौतम कुमार, अमरीश चौधरी, मनीष कुमार, बद्री विशाल, संतोष कुमार, सुशील गौतम, अनिल कुमार, गुड्डू गौतम, बब्लू गौतम, हरीश गौतम सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

घोषित हुआ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट,174316 अभ्यर्थी सफल….

लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img