Thursday, April 3, 2025
No menu items!

UP Police Constable भर्ती परीक्षा 02 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, केवल पेन ले जा सकेंगे अभ्यर्थी, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

Must Read

लखनऊ: सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेहद कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने निर्धारित किया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। विशेषकर जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि निर्धारित समय में उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

अभ्यर्थियों को केवल नीला/काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लेकर आना होगा। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार शाम पांच बजे सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा की तिथि व परीक्षा के जिले की सूचना अपलोड कर दी जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से तीन दिन पूर्व भर्ती की बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 23,24, 25, 30 व 31 अगस्त को 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के मध्य होगी।

परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह पर पुलिस की कड़ी नजर होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी भी निगरानी होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार की कोई सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, टोपी, जेवर, चाभी, लाइटर, सिगरेट, पान मसाला, पर्ची-कागज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 व 19 फरवरी को दो-दो पालियों में हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। भर्ती बोर्ड दोबारा लिखित परीक्षा करा रहा है। इस बार पांच दिनों में 10 पालियों में परीक्षा कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This