बाराबंकी: जिला प्रशासन कटान पीड़ितों की दुश्वारियां दूर करने में असफल है सरयू नदी के तांडव से घर से बेघर हुये ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं राजस्व कर्मी युद्ध स्तर पर नदी के पानी से कटान वाले गांव में कटान पीड़ितों को चिन्हित करके उन्हें राहत चेक आपदा आवास, घर बनाने की जगह व भूखे कटान पीड़ितों को खाद्यान उपलब्ध करायें, बाढ़ खण्ड के अधिकारी तथा बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मी 24 घण्टे नदी के पानी पर निगाह रखे हैं जिससे नदी के किनारे बसे गांवों को कटान से बचाकर और बरबादी और इंसान की जिंदगी को बचाया जा सके।
उक्त आशय के निर्देश बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड सूरतगंज के कटान पीड़ित गांव बबुरी गांव हेतमापुर केदारीपुर, बिझला, में कटान पीड़ितों के मिलने के बाद दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन एवं बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को दियेे।
कटान पीड़ितों ने सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा जल्दबाजी में पक्के मकान वालों तथा छप्पर वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राहत चेक प्रदान किया गया है अभी बहुत से परिवार ऐसे बाकी हैं जिनके घर नदी की कटान में समा गये हैं लेकिन उन्हें राहत चेक नहीं मिला है और न ही उन्हें आपदा आवास उपलब्ध हुआ है बिझला ग्राम में खाद्यान के न बांटे जाने की शिकायत भी सांसद को मिली जिस पर सांसद श्री तनुज पुनिया ने स्थानीय प्रशासन को घर से बेघर हो गये कटान पीड़ितों को तत्काल आपदा आवास उपलब्ध कराये जाने तथा उनके परिवारजनों को दो वक्त के भोजन का इन्तजाम व जानवरों के चारे की व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ परीक्षण की सुविधा तत्काल प्रदान किये जाने के निर्देश दिये।
कटान पीड़ितों से मिलते वक्त सांसद तनुज पुनिया के साथ मुख्य रूप से राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, सुरेन्द्र सिंह, सौरभ पाण्डेय, सद्दाम हुसैन, राम कुमार लोधी, सचिन त्रिपाठी, मोहम्मद अहमद पठानी, रितेश रावत, गोपी कनौजिया, राजेश वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, उमाशंकर वर्मा, राम गोपाल वर्मा, जिशान अहमद, वकील अहमद, बिजय बहादुर लोधी, राहुल यादव, सिराज अहमद, नूर मोहम्मद, सौरभ रावत, लक्ष्मी चन्द्र शुक्ला आदि थे।
बाराबंकी सरयू नदी के कटान पीड़ितों को जिला प्रशासन चिन्हित करके करें मदद : सांसद तनुज पुनिया
Must Read