लखनऊ: उमस और गर्मी से बेहाल प्रदेश के कई इलाकों को शनिवार को बारिश ने राहत दी। लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हुई। कहीं तेज तो कहीं झमाझम बरसात राहत लेकर आई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर बाद लखनऊ में एकाएक पानी बरसना शुरू हुआ। शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में सर्वाधिक 54.7 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। मेरठ में 40.5 मिमी पानी बरसा। रविवार को बारिश का दायरा और बढ़ने के आसार जता रहा है मौसम विभाग।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से बरसात शुरू हो गई है। रविवार को प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा कवर होगा बरसात से। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं।
प्रदेश में कल से जो बारिश होनी है उसमें बंगाल की खाड़ी से उठे मानूसन का असर माना जा रहा है। बीते दो-तीन दिनों से मानूसन भटक गया था उसे फिर से प्रदेश में नई दिशा मिली है।
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी व आसपास के लिए भारी बरसात का अलर्ट भी जारी किया गया है।