लखनऊ: यूपी में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को किया गया था। भर्ती बोर्ड उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, उम्मीदवारों से उसके खिलाफ आपत्तियां भी जमा करा ली हैं। अब उम्मीदवरों को परिणाम इंतजार है। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। जोकि इस माह के आखिरी सप्ताह में जारी की जा सकती है। आइए जानते हैं रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है।
बीते माह आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आपत्तियां भेजी हैं। बोर्ड ने आपत्तियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। इसके बाद बोर्ड इनका समाधान करते हुए कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के जटिल होने, गणित के अधिक सवाल पूछे जाने और कुछ उत्तरों में विसंगति होने संबंधी आपत्तियों से बोर्ड को अवगत कराया है।
23 अगस्त को आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र जटिल होने पर अंकों का सामान्यीकरण करने की मांग की है। इसी तरह 30 अगस्त की दूसरी पाली की परीक्षा में गणित के कुछ प्रश्नों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
बोर्ड के अधिकारी सभी आपत्तियों का परीक्षण कर रहे हैं, ताकि निष्पक्षता और शुचिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा को बिना किसी अड़चन के आयोजित करने में सफलता हासिल की है।