बस्ती: अब जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जो आज संम्पन्न हुआ, अब इन बच्चों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी सिटी ट्रॉमा सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गोमतीनगर लखनऊ स्माइल ट्रेन प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डा. वैभव खन्ना के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस दुबे,आर.बी एस.के नोडल डा. ए. के चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश पाण्डेय, आर.बी.एस. के टीम,स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी, आई.सी.डी. एस विभाग, शिक्षा विभाग, आर.बी.एस. के प्रभारी डी ई आई सी मैनेजर डा. अजय कुमार, आर.बी.एस. के चिकित्सक डा. अमित कुमार पाण्डेय, स्माइल ट्रैन के नीरज कुमार शर्मा एवं गौरव शर्मा का भरपूर सहयोग मिला।