Thursday, November 21, 2024
No menu items!

सांसद तनुज पुनिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी हिदायत अपने कर्तव्यों का निर्वाहन इमानदारी से तथा सभी समस्याओं का समाधान समय पर करें…

Must Read

बाराबंकी: दिशा कमेटी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे हम सबको मिलकर विकास की इस यात्रा में योगदान देना है ताकि बाराबंकी जनपद का नाम प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो मै बैठक में आये उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से ये अपील करता हूं कि वो अपने कर्तव्यों का निर्वाहन इमानदारी से तथा सभी समस्याओं का समाधान समय पर करें। हमारी प्राथमिकता है कि जनपद की आवाम को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और इसके लिये विभागों के बीच समन्वय भी सुनिश्चित किया जाये।
उक्त उद्वगार बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तनुज पुनिया ने आज डी0आर0डी0ए0 स्थित गांधी सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिती (दिशा कमेटी) की बैठक में जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सभी विधायक जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सांसद तनुज पुनिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभागों से योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी और विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ग्रामीण विकास और आवास योजना के तहत सांसद तनुज पुनिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान करते हुये सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराये जायें। आवास के लिये सभी जन प्रतिनिधियों से सुझाव लिये जायें तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास की लागत बढ़ाई जाये। सांसद महोदय ने जिले में शिक्षा और स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्णं शिक्षा मिले तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। विकास खण्ड रामनगर के जूनियर हाईस्कूल बिन्दौरा की बाउण्ड्री का निर्माण जल्द से जल्द कराते हुये लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों की मरम्मत रंगाई-पोताई कराई जाये।
सांसद तनुज पुनिया ने मनरेगा के भुगतान पर ग्राम पंचायतों के साथ भेदभाव दूर करने के लिये कमेटी बनाने का सुझाव दिया। और क्षेत्र पंचायत में भी मनरेगा से काम तथा भुगतान कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। समाज कल्यांण अधिकारी को निर्देशित करते हुये सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों को तत्काल उपकरण उपलब्ध कराये जायें जिसपर समाज कल्यांण अधिकारी ने बताया कि, 15 से 20 नवम्बर के बीच उपकरण वितरण हो जायेगा। न्याय पंचायत सतरखि स्थित काशीराम कालोनी का आवण्टन किये जाने का निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मण्डी सचिव को निर्देशित करते हुये सांसद ने कहा कि धान की खरीद का लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए और तौल सेण्टर का हर जनप्रतिनिधि से सम्पर्क होना चाहिए। सांसद ने कहा कि किसानों को समय पर सहायता और तकनीकी जानकारी मिले जिससे वो अपनी फसल उत्पादन में वृद्धि कर सके उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। जनपद में सड़क बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुये सांसद ने निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्य समय पर गुणवत्तापूर्णं ढंग से पूर्णं कराये जायें। ग्रामीण क्षेत्रों में बन रही सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि ग्रामीणों के आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
बैठक के अन्त में सांसद तनुज पुनिया ने जनपद के अधिकारियों तथा दिशा कमेटी के सदस्यों से जिले के समग्र विकास हेतु हर सम्भव सहायता किये जाने का अनुरोध किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

अब 5 के बजाए 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का तबादला, 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img