बाराबंकी: देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा जुल्म शोसित वंचित दलित समाज पर हो रहे है। उनके मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिये कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन पद की अहम् जिम्मेदारी जो मुझे सौंपी गयी है उसे मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। और समाज के वंचित, दलित समाज के अधिकारों के रक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा। हमारा प्रयास होगा कि, समाज का ये उपेक्षित वर्ग मुख्य धारा से जुड़ने के साथ-साथ सामाजिक शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के प्रति निरन्तर अग्रसर रहे।
उक्त उद्वगार बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं नव मनोनीत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह में व्यक्त किये। समारोह में जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भारी संख्या में हिस्सेदारी निभाकर माननीय सांसद जी का स्वागत किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सांसद तनुज पुनिया के मार्ग दर्शक पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अघ्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस उपाध्यक्ष राम हरख रावत ने किया।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने सांसद तनुज पुनिया को प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। और कहा कि, हमें पूर्णं विश्वास है कि, तनुज पुनिया के नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग को प्रदेश में नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि, सांसद तनुज पुनिया के ताजपोशी समय की जरूरत थी इससे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा तथा समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित वर्ग के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई सांसद तनुज पुनिया की मजबूत छत्र छाया में लड़ी जायेगी।
स्वागत समारोह को मुख्य रूप से कांग्रेस प्रवक्ता सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, मोहम्मद इरफान कुरैशी, सिकन्दर अब्बास रिज्वी, अजीत वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ज्ञानेन्द्र प्रताप यादव, सैय्यद सुहैल अहमद्, के0सी0 श्रीवास्तव, कमल भल्ला, हरिनन्दन गौतम, दिलशाद वारसी, शिव बहादुर वर्मा, विजय पाल गौतम, नेता हसीब, प्रशान्त सिंह, नवमीलाल गौतम, आनन्द गौतम, भाई लाल गौतम, अखिलेश वर्मा, जगमोहन रावत, सोनम वैस, सन्तशरन वर्मा, राजेन्द्र सोनी, मोइनुद्दीन अंसारी, रामचन्द्र वर्मा, श्याम सुन्दर वर्मा, ज्ञानेन्द्र गौतम, आनन्द गौतम, अभय गौतम, गुड्डू गौतम, अमन प्रियदर्शी, रितेश रावत, सिद्धार्थ प्रियदर्शी, फरीद अहमद्, मोनू वर्मा, मुरलीधर वर्मा, अमन वर्मा, अखिलेश वर्मा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम की अगुवाई में अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत प्रदेश चेयरमैन सांसद तनुज पुनिया का भव्य स्वागत किया।
समाज के वंचित, दलित समाज के अधिकारों के रक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा: सांसद तनुज पुनिया
Must Read