Wednesday, February 19, 2025
No menu items!

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर, 4 की मौके पर मौत…

Must Read

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर सड़क के किनारे खड़ी एक बस में एक टेम्पो ट्रेवलर टकरा गई। इस हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई तो दर्जन भर से अधिक घायल हो गए। घायलों को लखनऊ गोसांईगंज के अस्पताल लाया जा रहा है। ये सभी लोग महाराष्ट्र के हैं जो महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे। इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी महाराष्ट्र से आ रही एक तेज रफ्तार मिनी बस(टैम्पो ट्रेवलर) पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला। लोनीकटरा पुलिस के साथ-साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिनी बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी और संभवतः ड्राइवर को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर को झपकी तो नहीं आ गई थी।

हादसे में बचे कई यात्री अभी भी गहरे सदमे में हैं। अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की यह यात्रा मातम में बदल गई। घायलों के परिजन अस्पतालों में अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कराया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। वहीं, हादसे की गूंज पूरे इलाके में फैल गई और इस दर्दनाक दुर्घटना ने फिर से तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

किसान हमारे देश की रीढ़ है और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है: सांसद तनुज पुनिया

बाराबंकी: किसान हमारे देश की रीढ़ है। और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। जनपद का किसान विगत...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img