दिल्ली: दुनिया की बेस्ट 8 टीमों के बीच 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगजा हुआ। हालांकि, रविवार को वह मुकाबला खेला जाएगा जिसका भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच से एक दिन पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए।
विराट कोहली के पैर में गेंद लग गई। इसके बाद वह आइस पैक लगाकर खड़े हुए नजर आए। हालांकि, विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है। वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
खराब फार्म से परेशान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले जमकर अभ्यास किया। वह शनिवर को तीन घंटे पहले ही आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने पहुंचे। उनके साथ यूएई के करीब एक दर्जन शीर्ष गेंदबाज थे। अभिषेक नायर उनको अभ्यास कराने आए। ये विराट का कमिटमेंट दिखाता है कि वह रन बनाने के लिए कितने आतुर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजों को घायल विराट कोहली से भी सतर्क रहना होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच सभी को याद होगा। इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान से जीता हुआ मैच छीन लिया था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। भारतीय स्टार ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं।