दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली और वनडे करियर का अपना 51वां शतक लगाया। कोहली की पारी के दम पर ही भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत इसके साथ ही सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गया है। अब उसका सामना ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में दो मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
कोहली ने इसके साथ ही वनडे में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हासिल की। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं।
कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी। सचिन तेंदुलकर ने 2006 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उस वक्त सचिन ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। यह संयोग ही है कि दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ ही हासिल की है। वहीं, संगाकारा ने 378 पारियों में 14000 वनडे रन पूरे किए थे।
कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 14000 वनडे रन पूरे करने के लिए 15 रन की जरूरत थी। कोहली ने 13वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि पूरी कर ली। कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी ऐसा करने का मौका था, लेकिन वह 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, कोहली के पास संगाकारा को पीछे छोड़कर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का मौका भी है।
भारत को अभी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना बाकी है। अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही तो कोहली को तीन मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। कोहली और संगाकारा के बीच रनों का फासला ज्यादा नहीं है, ऐसे में वह उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। अगर कोहली ऐसा करने में सफल रहे तो इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर होंगे जिनके नाम वनडे में 18426 रन हैं।
कोहली ने 2008 में वनडे में डेब्यू किया था और वह तब से भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। कोहली वनडे में अब तक टीम के लिए 299 मैच खेल चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप के दौरान कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया था। कोहली के नाम इस प्रारूप में 50 शतक हैं, जबकि सचिन ने अपने करियर में 49 वनडे शतक लगाए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान हासिल की थी।
कोहली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच के दौरान एक और खास उपलब्धि अपने नाम की थी। कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए थे। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया था। कोहली के अब वनडे में 157 कैच हो गए हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने वनडे में भारत के लिए 156 कैच पकड़े थे। वनडे में ओवरऑल कैच पकड़ने की बात की जाए तो कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा कैच सिर्फ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी माहेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लपके हैं। जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 218 कैच, जबकि रिकी पोंटिंग ने 160 कैच पकड़े हैं।