दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ओपनर के तौर पर वनडे में सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित छठे सलामी बल्लेबाज हैं जो इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।
रोहित से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15310 रन), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740), वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (10179), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (9200) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (9146) इस एलीट सूची में शामिल हैं। रोहित ने भले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, लेकिन वह इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके। भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह वही गेंद थी, जिस पर रोहित 2021 टी20 विश्व कप में शाहीन की गेंद पर आउट हुए थे।