बाराबंकी: 23 फरवरी, बाराबंकी आवास पर संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया जी ने संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री तनुज पुनिया जी ने कहा कि संत गाडगे महाराज एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपने जीवन को गरीबों, दलितों एवं समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और स्वच्छता, शिक्षा और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय डॉ. पी.एल. पुनिया जी ने भी संत गाडगे महाराज के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और समरसता लाने के लिए सदैव कार्य किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. पी0एल0 पुनिया, सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, धनन्जय सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, गोपी कनौजिया, आनन्द गौतम, अभय गौतम, लालू कनौजिया, लाल बहादुर कनौजिया, मेराज अहमद, सुरेश चन्द्र बैसवार, फरहान वारसी, पिन्टू यादव, विमल चौधरी, श्रीकान्त मिश्रा, मोहम्मद आलम सहित अधिक संख्या में कांग्रेजन उपस्थित रहे। सभी ने संत गाडगे महाराज के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत गाडगे महाराज की शिक्षाओं और उनके सामाजिक योगदान को विस्तार से साझा किया। साथ ही, यह संदेश दिया कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में समता, स्वच्छता और भाईचारे की भावना को और अधिक सशक्त करना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:
– संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
– समाज में उनके योगदान और आदर्शों पर विचार गोष्ठी का आयोजन।
– उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा।
– समाज सुधार और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प।
कार्यक्रम का समापन संत गाडगे महाराज के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।