Monday, March 3, 2025
No menu items!

यूपी में होली पर घर वापसी को आसान करेंगी 72 विशेष ट्रेनें, रोडवेज 10 से 17 मार्च तक चलाएगा 400 अतिरिक्त बसें…

Must Read

लखनऊ: होली पर यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे 72 विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 17 अलग-अलग रूट पर चलेंगी। इससे दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर आदि रूटाें पर जाने वाले करीब 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। पांच मार्च से कई ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों की समय सारिणी तीन से चार दिन में जारी हो जाएगी।

बिहार की नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन लखनऊ से छपरा व छपरा से लखनऊ के बीच होली विशेष ट्रेन वंदे भारत चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 02270/02269 दोनों ओर से पांच से 17 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर चलाई जाएगी।

इस विशेष ट्रेन में सीटों की बुकिंग सोमवार तीन मार्च से खुलेगी। नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ के बीच साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन सात मार्च से चलेगी। ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली से 07, 14 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में गोरखपुर से 08, 15 व 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर चलेगी।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों रेलनीर 15 की जगह 20 रुपये में बेचने की शिकायत हुई थी। इस पर रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट के जरिये यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें स्टेशन पर रेलनीर 15 रुपये में ज्यादा की बिक्री पर शिकायत करने की सलाह दी जा रही।

दिल्ली और पूर्वांचल का सफल होली पर आसान होगा। परिवहन निगम लखनऊ के चार बस अड्डों से हर दिन रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। होली स्पेशल के रूप में यह बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी। 10 से 17 मार्च तक इनका संचालन किया जाएगा।

यात्रियों को बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध स्टेशन से मिलेगी। एकमुश्त सवारी होने पर बसों को सीधा रवाना किया जाएगा। इनके यात्रियों को बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

होली के दौरान लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए किया गया है। इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। आठ दिनों तक संचालित होने की होली स्पेशल बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, रायबरेली बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो शामिल हैं। एसी बसें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी बसों में तत्काल या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है।

यात्रियों की भीड़ की संभावना देखते हुए दिल्ली और पूर्वांचल के लिए 400 अतिरिक्त बसें सीधी बस सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके लिए ड्राइवर-कंडक्टर और कर्मियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से….

दिल्ली: स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This