दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने समापन की ओर है। 3 मुकाबलों के बाद विजेता टीम का पता चल जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगी। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदा था।
दोनों टीमें…
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया – जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर ऐप पर देख सकते हैं।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सामना है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में साल 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आखिरी बार जीत हासिल की थी।। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़त हुई, साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइन 2023 में सामना हुआ, लेकिन तीनों में भारत के हाथ सिर्फ निराशा लगी।