Friday, March 14, 2025
No menu items!

जारी हुआ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक…

Must Read
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमाेशन बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने आज 13 मार्च, 2025 को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम 2023 (UP Police Constable final Result 2025) जारी कर दिया है। नतीजों आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए गए हैं। परिणाम की राह देख रहे परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अब पोर्टल पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे देख सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक भराए गए थे। परीक्षा के लिए 48, 17, 441 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को प्रदेश के 67 जिलों में हुई थी। लिखित परीक्षा परिणाम पिछले साल नवंबर में जारी हुआ था। रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शुमार पीईटी, पीएसटी और डीवी राउंड के लिए बुलाया गया था। इसके बाद, से अभ्यर्थी फाइनल परीक्षा परिणाम की राह देख रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने होली के मौके पर फाइनली अभ्यर्थियों को बड़ी खुशी दे दी और अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4: अब “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सहेज लें।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 60,244 कॉनस्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 24102 पोस्ट अनारिक्षत वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 6024 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग में 16264 और एससी के 12650 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

होली पर मौसम का भी बदलेगा रंग, पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार…

लखनऊ: होली के रंग में इस बार मौसम भी बदलाव लाने को तैयार है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This