Saturday, March 15, 2025
No menu items!

यूपी में बनने जा रहा है 101 KM लंबा पहला डिजिटल हाईवे, 4 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा…

Must Read
लखनऊ: बाराबंकी से बहराइच के बीच बनने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण अब अगले वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआइ) ने इस परियोजनाओं के पहले चरण के टेंडर की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले छह मार्च तक टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन पर्याप्त संख्या में टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों के भाग न लेने के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
एनएचएआइ ने इसी वित्तीय वर्ष में बाराबंकी से बहराइच का सफर आसान करने के लिए 101 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे की परियोजना स्वीकृत की थी। परियोजना के तहत पहले चरण में बाराबंकी से जरवल तक 51 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाना है।
दूसरे चरण में घाघरा नदी पर एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा और तीसरे चरण में जरवल से बहराइच तक 49 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 2,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण के काम के लिए केंद्र सरकार ने 975 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।
प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे के रूप निर्मित किए जाने वाले इस हाईवे पर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएंगी। इसके चलते इस पर 24 घंटे नेटवर्क की सुविधा होगी। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर एनपीआर (नेशनल परमिट रजिस्टर) कैमरे लगाए जाएंगे।

साथ ही रात के समय रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके निर्माण के बाद बाराबंकी, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी। साथ ही नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल टेंडर की तिथि आगे बढ़ने के बाद अब इसका निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में ही शुरू किया जा सकेगा।

अमेठी में टीकरमाफी से भक्तों को बैठाकर प्रतापगढ़ जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी संग्रामपुर ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

संग्रामपुर के टीकरमाफी आश्रम में आयोजित यज्ञ भंडारा व मेला कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ के भक्त आए थे। गुरुवार देर रात सभी लोग वापस अपने घर जा रहे थे। धनापुर विशेषरगंज मार्ग पर डेहरा गांव के पास पहुंचे थे कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान प्रतापगढ़ के कुंभीपुर निवासी सुनील कुमार, उनके बड़े भाई अनिल, पत्नी सुनीता, बेटी सोनाली व भांजा अखिल निवासी राहाटीकर अठेहा घायल हो गए।
वहीं पिकअप चालक मकसूद अहमद निवासी दीवानगंज प्रतापगढ़ को भी गंभीर चोटें लगी हैं। चालक ने बताया कि डेहरा गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी के सामने से पत्थर मार दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया, सभी को सीएचसी ले जाया गया। जहां सुनील कुमार व उनके बड़े भाई अनिल कुमार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी ने अर्पित की श्रद्धांजलि…

लखनऊ: बहुजन समाज को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने वाले, सामाजिक न्याय व दलित उत्थान के प्रखर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This