लखनऊ: बहुजन समाज को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने वाले, सामाजिक न्याय व दलित उत्थान के प्रखर योद्धा मान्यवर कांशीराम साहब जी की जयंती पर बसपा परिवार द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ में मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ, साहब कांशीराम जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी ने कांशीराम जी को नमन करते हुए कहा कि वे सामाजिक असमानता और जातिवाद के खिलाफ संघर्षरत रहे और उन्होंने सामाजिक न्याय की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने बहुजन समाज को सत्ता में भागीदारी दिलाने के लिए प्रेरित किया और उनका प्रसिद्ध नारा “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी” आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में कहा कि साहब कांशीराम जी ने वंचित समाज में समानता और न्याय की जो अलख जगाई थी, उसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उनका संघर्ष और त्याग हमें प्रेरित करता है कि हम सामाजिक न्याय के इस आंदोलन को और अधिक मजबूत करें। बसपा पार्टी हमेशा से दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है और हम सभी उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।
जिला प्रभारी बसपा बाराबंकी मोहित राजदान ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आज कांशीराम जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में फैली असमानता और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करना होगा। उनके विचार और सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके जीवनकाल में थे। हमें उनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा।
इस श्रद्धांजलि स्थल पे बसपा बाराबंकी यूनिट से दिग्विजय गौतम जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष के.के. रावत, विजय गौतम विधानसभा प्रभारी, अनिल गौतम जी पूर्व मंडल प्रभारी, अग्रज सिंह प्रभारी, विक्रम गौतम विधानसभा प्रभारी, दिनेश गौतम, बाराती लाल प्रभारी, अजय गौतम प्रभारी, साहब शरण, प्रदीप पटेल वरिष्ट नेता बसपा, राजेंद्र गौतम, रवि गौतम, पी पी गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में बसपा के लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जी के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।