आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही गांव के लोगों ने पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है।
तरवॉ थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी शनि कुमार ने सोमवार की भोर में पैजामे के नाड़े से बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोशित स्वजन, गांव के लोग और भीम आर्मी सहित तमाम लोग थाने पर पहुंचकर हंगामा किए, जाम लगा दिया और पुलिस के एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। शनि पर एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था।
इस मामले में 30 मार्च को शिकायती पत्र के आधार पर शनि कुमार को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक देर रात शनि ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और शनि का शव खिड़की पर लटकता देखा। सूचना मिलते ही शनि के स्वजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए। स्वजन ने पुलिस की कहानी को निराधार बताते हुए शनि की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।