Monday, March 31, 2025
No menu items!

यूपी बोर्ड-2025 12वीं के छात्रों को एक और मौका, इस दिन होगी छूटे हुए छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं…

Must Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक राहत की घोषणा की है। वे छात्र जिन्होंने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 में भाग नहीं लिया था, अब उन्हें 7 और 8 अप्रैल को परीक्षा देने का एक आखिरी मौका मिलेगा।

शिक्षा परिषद ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 2025 के लिए जिन छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ दी थी, उनके लिए अप्रैल 7 और 8 को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह मौका उन छात्रों को दिया जा रहा है जो किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे।

परीक्षाएं कैसे और कहां होंगी?
  • यदि एक पूरे स्कूल के छात्र परीक्षा मिस कर चुके हैं, तो उनकी प्रैक्टिकल परीक्षा उसी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
  • अगर कोई छात्र व्यक्तिगत रूप से परीक्षा से अनुपस्थित रहा है, तो उसे जिला शिक्षा निरीक्षक या क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा…

यूपीएमएसपी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है और परीक्षा में सहभागिता के लिए छात्र अपने पंजीकृत स्कूल या जिला शिक्षा निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

1 से 16 फरवरी के बीच दो चरणों में हुई थी परीक्षा…

शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण की परीक्षाएं एक फरवरी से आठ फरवरी तक और दूसरे चरण की परीक्षाएं नौ फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित की गई थी। पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षाएं हुई थी। जबकि दूसरे चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में परीक्षा आयोजित हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

आजमगढ़ जिले में तरवा थाने के बाथरूम में युवक ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने मचाया बवाल…

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा थाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित परिजन...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This